तीन मकानों में चोरों ने लगाई सेंध

जोधपुर, कमिश्ररेट में तीन घरों में चोरों ने सेंध लगाकर वहां से नगदी, जेवर और घरेलु सामान चोरी कर ले गए। संबंधित थाने में चोरी की रिपोर्ट दी गई।

बनाड़ पुलिस ने बताया कि रामदेव नगर बनाड़ रोड नांदड़ी निवासी नरेश प्रतापसिंह पुत्र नरसिंह पाल की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि उसके सूने मकान से अज्ञात चोर चांदी की दो पायजेब जोडिय़ां और 55 हजार की नगदी चुरा ले गए। अंबेडकर नगर मेघवालों का बास बनाड़ हाल रामसागर अशोक कॉलोनी मंडोर निवासी संतोष पत्नी दुर्गाप्रसाद की तरफ से मामला दर्ज कराया गया। इसमें बताया कि उसकी घर से दिन में अज्ञात चोर घरेलु सामान चुरा ले गए। बनाड़ पुलिस ने यह मामला दर्ज किया।

इधर भगत की कोठी पुलिस ने बताया कि महावीर नगर निवासी जालमसिंह राजपुरोहित पुत्र नथराज सिंह ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि अज्ञात चोर उसके घर में सेंध लगाकर सोने चांदी के आभूषण चुराकर ले गए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews