मंदिर में चोरों ने सैंध लगाकर नगदी और आभूषण चुराए
जोधपुर,(डीडीन्यूज)। निकटवर्ती लूणी के चाली गांव के एक मंदिर में 19-20 फरवरी की रात को सैंध लगाकर अज्ञात चोर नगदी और भगवान को चढ़ाए गए आभूषण चुरा ले गए। दानपेटी में हजारों की नगदी थी। लूणी पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
इसे भी पढ़िए – शेयर बाजार में निवेश के नाम पर एक लाख की धोखाधड़ी
चाली लूणी निवासी श्रवणदास पुत्र धनदास संत की तरफ से पुलिस में रिपोर्ट दी गई है। इनके अनुसार वह चाली गांव में मंदिर में पूजापाठ करते हैं। 19-20 फरवरी की रात में चोरों ने मंदिर में सैंध लगाकर भगवान को चढ़ाए गए आभूषण के साथ वहां से नगदी ले गए। पुलिस अब मंदिर और आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान कर तलाश में जुटी है।
लूणी कस्बा क्षेत्र में आए दिन किसी न किसी स्थान पर चोरी की वारदात हो रही है। मगर नकबजन पुलिस के हाथ नहीं लग रहे हैं। दो पहले ही धुंधाड़ा और उससे पहले भी चोरी की वारदात हो चुकी है।