घर और किराणा की दुकान में चोरों ने लगाई सेंध

जोधपुर, शहर के कुड़ी इलाके में एक किराए पर रहने वाले व्यक्ति के घर में चोरी हो गई। अज्ञात चोर घर से पर्स, मोबाइल और लेपटॉप चुरा ले गए। लोहावट क्षेत्र में एक किराणा दुकान में अज्ञात चोर सामान चोरी कर ले गए।
कुड़ी भगतासनी पुलिस ने बताया कि मूलत: रावतसर हनुमानगढ़ हाल कुड़ी सेक्टर 1 ए 15 में रहने वाले सुमित कुमार पुत्र सत्यपाल विश्रोई ने रिपोर्ट दी।

इसमें बताया कि वह कुड़ी में किराए पर रहता है। उसके कमरे से अज्ञात चोर पर्स, मोबाइल और लेपटॉप चोरी कर ले गए। पुलिस ने घटना में अब जांच आरंभ की है। दूसरी तरफ लोहावट पुलिस ने बताया कि विश्रावास निवासी सुरेश पुत्र जयनारायण की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी क्षेत्र में किराणा की दुकान है। जहां से अज्ञात चोर रात को ताला तोड़क़र कर किराणा सामान और नगदी चोरी कर ले गए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews