thieves-broke-into-school-anganwadi-center-and-factory

स्कूल,आंगनवाड़ी केेंद्र और फैक्ट्री में चोरों ने लगाई सेंध

जोधपुर,शहर में अलग-अलग स्थानों पर स्कूल,आंगनवाड़ी केंद्र एवं एक फैक्ट्री में चोरों ने सेंध लगाकर हजारों का सामान चोरी कर लिया। संबंधित थानों में मामला दर्ज करवाया गया।

करवड़ पुलिस ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य संगीता पत्नी दिनेश चारण ने रिपोर्ट दी कि वह मेलावास करवड़ स्कूल में कार्यरत है। यहां पर आंगनवाड़ी केंद्र का भी संचालन हो रहा है। यहां केंद्र के ताले तोडक़र अज्ञात चोर गेंहू के कट्टे,चावल,गैस सिलेण्ड,टंकी सहित आदि सामान चोरी कर ले गए। यह सब बच्चों का पोषाहार था। पुलिस ने अब जांच आरंभ की है।

ये भी पढ़ें- बसुंधरा राजे 4 मार्च को सालासर में मनाएंगी अपना जन्म दिन

इसी तरह सूरसागर पुलिस ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्यामलाल बलाई ने रिपोर्ट दी कि वह गेंवा बाइपास रोड पर स्कूल में कार्यरत है। अज्ञात चोर रात के समय स्कूल के ताले तोडक़र घुसे और वहां से सामान के साथ दानपेटी से दस हजार रुपए चुरा ले गए। बोरानाडा पुलिस के अनुसार बंबाबारी गुलजारपुरा स्थित शेखों का बास निवासी इंसाफ अली ने रिपोर्ट दी कि उसकी पाल शिल्पग्राम में फैक्ट्री आई है। जहां से अज्ञात चोर सामान चोरी कर ले गए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews