Doordrishti News Logo

बंद मकान में चोरों ने लगाई सैंध, नगदी और आभूषण पार

जोधपुर(डीडीन्यूज),बंद मकान में चोरों ने लगाई सैंध, नगदी और आभूषण पार। शहर के बासनी औद्योगिग क्षेत्र इंद्रा मजदूर कॉलोनी में एक बंद मकान में चोरी हो गई। मकान दो दिन से सूना था। अज्ञात चोर वहां से 30 हजार की नगदी के साथ आभूषण आदि चोरी कर ले गए। पीडि़त ने बासनी थाने में इसकी रिपोर्ट दी है।

इसे भी पढ़ें – अत्यधिक शराब सेवन से एक की मौत

बासनी पुलिस ने बताया कि मूलत: बाड़मेर जिले के गिड़ा थानान्तर्गत खिंवसर हाल इंद्रा मजदूर कॉलोनी निवासी भूराराम पुत्र मेहराराम जाट ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 18-20 मार्च के बीच उसका घर सूना था। परिवार के लोग बाहर गए हुए थे। 21 को लौटने पर पता लगा कि चोरों ने ताले तोडक़र प्रवेश किया और वहां से 30 हजार की नगदी के साथ सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए।

Related posts: