Doordrishti News Logo

सोमवार को जोधपुर के विभिन्न क्षेत्रों में होगा प्रचार-प्रसार

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),सोमवार को जोधपुर के विभिन्न क्षेत्रों में होगा प्रचार-प्रसार। राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले में सोमवार को विकास रथों के माध्यम से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इन विकास रथों द्वारा आमजन को सरकार की उपलब्धियों, योजनाओं एवं सेवाओं की जानकारी दी जाएगी।

जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को जिले की विभिन्न विधानसभाओं में विकास रथों के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। लूणी विधानसभा क्षेत्र में नया सजाड़ा खुर्द,मोडी जोशियान,खाराबेरा पुरोहितान,धिंगाणा, मोगड़ा कला, भोपालगढ़ विधानसभा में पालड़ी राणावतां,रड़ौद,हिंगोली,सुरपुरा खुर्द, उस्तरां,बिलाड़ा विधानसभा में हुणगाव कला,रामासनी,लोलावास, भंटिडा,बिरामी तथा ओसियां विधानसभा क्षेत्र में भैरूसागर, सिरमण्डी,हरलाया,भीमसागर, भाखरी में विकास रथ पहुंचेंगे।

हथकरघा उद्यमिता कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार से

इसी प्रकार शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बेलवा राणाजी,बस्तवा माताजी, बस्तवा,देवगढ,गोपालसरं;जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज,12 वी रोड चौराहा,5वीं रोड चौराहा,शनिमंदिर चौराहा,सीवांची गेट उम्मेदअस्पताल में;सरदारपुरा विधानसभा में मिर्धा चौराहा,पावटा चौराहा,पावटा पुल,कमला नेहरू कॉलेज तथा सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में सीमामाथुर के घर के पास सूरज नगर,16 सेक्टर दशहरा मैदान,19 सैक्टर चौराहा,चांद विलास चौराहा,श्रीराम पार्क 11 सेक्टर सामने विकास रथों के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इन आयोजनों के माध्यम से आमजन को राज्य सरकार की योजनाओं से जोड़ते हुए अधिकाधिक लाभान्वित करने का प्रयास किया जाएगा।