25 अगस्त को रहेगा स्थानीय अवकाश
जोधपुर(डीडीन्यूज),25 अगस्त को रहेगा स्थानीय अवकाश। कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट गौरव अग्रवाल ने आदेश जारी कर बताया कि जोधपुर जिले में वर्ष 2025 के लिए घोषित दो स्थानीय अवकाशों में से द्वितीय अवकाश आगामी सोमवार, 25 अगस्त को रहेगा।
केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री रविवार को जोधपुर आयेंगे
यह अवकाश बाबा रामदेव मसूरिया मेला (बाबा की बीज)भाद्रपद शुक्ल पक्ष द्वितीया के अवसर पर घोषित किया गया है। इस दिन जोधपुर जिले में सभी शासकीय कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में स्थानीय अवकाश रहेगा।