भुट्टा मंगाने के नाम पर हुई थी 80 लाख की धोखाधड़ी

धोखाधड़ी की आरोपी टॉप टेन में वांछित महिला तेलंगाना से गिरफ्तार

जोधपुर,शहर की खांडाफलसा पुलिस ने चार साल पहले के एक धोखाधड़ी प्रकरण में फरार चल रही महिला अभियुक्त को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है। वह टॉप टेन आरोपियों में शुमार थी, वह तेलंगाना में ही जगह बदल-बदल कर रह रही थी। पुलिस को पुख्ता जानकारी मिलने पर एक टीम वहां पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लाई।

ये भी पढ़ें- पारंपरिक धुन और उत्कृष्ट अभिनय के साथ कालबेलिया उत्सव सम्पन्न

थानाधिकारी गीता विश्नोई ने बताया कि मामला 14 फरवरी 19 का है। इस बारे में फूला रोड निवासी सुधीर पुरोहित की तरफ से केस दर्ज करवाया गया था। इसमें बताया कि उसकी तरफ से हैदराबाद की सगदाटील इंडस्ट्रीज से यलो कॉर्न पीला भुट्टा के लिए 80 लाख रूपए एडवांस भेजे गए। मगर कंपनी की तरफ से कोई माल नहीं भेजा गया और बड़े स्तर पर धोखाधड़ी की। इस बारे में कंपनी की मालिक सिरिशा कोंडा से संपर्क हुआ था।

थानाधिकारी गीता विश्रोई ने बताया कि सिरिशा के बारे में लगातार तलाश चल रही थी। मफरूर होने पर उसके बारे में पता लगा कि वह तेलंगाना में है। इस पर पुलिस की टीम को भेजा गया। अब आरेापी महिला गुंटूर हैदराबाद की सिरिशा पत्नी गूरराम तुलसीराम को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की टीम में एसआई भंवरसिंह, हैडकांस्टेबल भंवरलाल, जयप्रकाश,कांस्टेबल राजाराम मीणा, महिला कांस्टेबल रितु एवं सुरेश विश्रोई शामिल थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews