औद्योगिक क्षेत्रों की दूर्दशा का सुध लेने वाला कोई नहीं-धूत

उद्यमी एवं आमजन हो रहे परेशान

जोधपुर(डीडीन्यूज),औद्योगिक क्षेत्रों की दूर्दशा का सुध लेने वाला कोई नहीं-धूत। जेआईए के पूर्व अध्यक्ष आशाराम धूत ने जोधपुर के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र बासनी के प्रथम चरण में सरस्वती नगर जाने वाली मुख्य सड़क पर बनी अपशिष्ट जल निकासी की सीवरेज लाइन के अवरुद्ध व क्षतिग्रस्त होने के कारण सड़कों पर बह रहे गंदे पानी से उत्पन्न औद्योगिक क्षेत्रों की दूर्दशा पर नाराजगी जताई।

यह भी पढ़ें – विभिन्न स्थानों से गाड़ियां चोरी

उन्होंने कहा कि 10 अप्रैल से बासनी प्रथम चरण में सरस्वती नगर जाने वाली मुख्य सड़क पर बनी अपशिष्ट जल निकासी की सीवरेज लाइन अवरुद्ध होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। इस मुख्य सड़क के एक ओर आवासीय कॉलोनी है तो दूसरी ओर औद्योगिक क्षेत्र है। इस सड़क पर तीन ऑटोमोबाइल शोरूम भी स्थित हैं।

सड़क पर गंदा पानी जमा होने के कारण यहाँ की सड़कें भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं एवं एक ओर से आवागमन भी पूरी तरह से बंद हो गया है। जिससे फैक्ट्रियों में काम करने वाले कामगारों व उद्यमियों के साथ-साथ वहां रहने वाले आमजन और वहां से गुजरना भी दुश्वार हो गया है। यहाँ गंदे पानी के जमाव और मच्छरों के पनपने से बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। इससे मलेरिया,डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियां फैलने आशंका हैंl।

उन्होंने बताया कि उद्यमियों ने पत्र के माध्यम से रीको लि.जोधपुर के इकाई प्रभारी कुलदीप दाधीच एवं नगर निगम जोधपुर (उत्तर व दक्षिण) आयुक्त सिद्धार्थ पालानीचामी को उद्यमियों एवं आमजन की इस ज्वलंत समस्या से अवगत कराया। यह भी अवगत कराया गया था कि बासनी औद्योगिक क्षेत्र के प्रथम चरण एवं सरस्वती नगर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क होने के कारण इस सड़क से उद्यमियों के साथ-साथ आमजन का आवागमन भी बहुत अधिक होता है।

पिछले कई दिनों से गंदे पानी के सड़क पर बहने से यहाँ से गुजरने वाले राहगीरों व आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बडे ही खेद की बात है कि 10-12 दिन बाद भी उद्यमियों और आमजन की इस समस्या के संबंध में रीको विभाग और जोधपुर नगर निगम में से किसी ने भी अभी तक इसकी सुध नहीं ली है।

इस समस्या के संबंध में उद्यमियों द्वारा विभागीय अधिकारियों से दूरभाष के माध्यम से भी संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन इसका कोई परिणाम नहीं निकला और समस्या जा की तस बनी हुई है। विभागों की निष्क्रियता के चलते न केवल उद्योगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, आमजन का यहाँ से गुजरना भी दुश्वार हो गया है।

आप अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।