Doordrishti News Logo

जोधपुर, जिले के फलोदी उप कारागृह से फरार होने वाले 16 बंदियों का गुरुवार को चौथे दिन भी कोई सुराग नहीं लग सका। इसके साथ ही फरारी में प्रयुक्त वाहन एसयूवी व बोलेरो पिकअप और उनके मालिक भी पकड़ में नहीं आए है। फरार बंदियों के नजदीक पहुंचने और शीघ्र गिरफ्तार करने के पुलिस के सारे दावे फेल होते नजर आ रहे हैं। पुलिस की मानें तो गत सोमवार रात आठ बजे जेल से फरार होने के बाद कुछ बंदी पोकरण व रामदेवरा पहुंचे थे।

पुलिस ने वहां दबिश भी दी लेकिन उससे पहले वे गायब हो गए। कुछ बंदियों के लोहावट में होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने वहां भी तलाश की, लेकिन वे पकड़ में नहीं आए। फलोदी की जेल से सोमवार रात आठ बजे 16 बंदी वहां तैनात गार्डों के साथ मिलीभगत कर भाग निकले थे। सुनियोजित तरीके से भागे इन बंदियों ने पूरी योजना पहले से तैयार कर रखी थी।

यही कारण रहा कि जेल से बाहर निकलते ही उन्हें ले जाने के लिए एक स्कॉर्पियो जेल से बाहर तैयार खड़ी थी। सभी चंद सेकंड में जेल से निकल इस स्कॉर्पियो में सवार होकर भाग निकले। इसके बाद इनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस अभी तक न तो किसी बंदी को खोज पाई है और न ही उन्हें भगा कर ले जाने वाली स्कॉर्पियो। बताया गया है कि फरार होने वाले बंदियों में हत्या के चार व मादक पदार्थ तस्करी के नौ आरोपी शामिल हैं।

पुलिस को अंदेशा है कि मादक पदार्थ तस्करों ने सुनियोजित तरीके से फरारी की साजिश रची और फिर अन्य बंदी भी शामिल हो गए। पुलिस जेल से फरार होने की साजिश का मास्टर माइण्ड फलोदी में खारा निवासी शिवप्रताप व एकलखोरी गांव निवासी श्रवणराम को मान रही है। दोनों एनडीपीएस एक्ट के आरोपी हैं।

शिवप्रताप को पांच लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में भी पकड़ा गया था जबकि श्रवण गांव में ही पारिवारिक विवाद के चलते महिलाओं से मारपीट करने के चर्चित मामले में भी आरोपी है। उस पर पांच हजार रुपए का इनाम था। जेल से बाहर निकलने के बाद बंदी पहले से तैयार एसयूवी व बोलेरो पिकअप में बैठकर भागे थे।

पुलिस ने दोनों वाहन व मालिकों की पहचान कर ली है। एक गाड़ी मालिक फरार बंदी शिवप्रताप का भाई है। वह और दूसरी गाड़ी मालिक भी गायब हैं। अंदेशा है कि साजिश में बंदियों के परिजन भी लिप्त रहे हैं। इन वाहनों का भी अभी तक पता नहीं चल सका।

Related posts:

महिला सुरक्षा के लिए जोधपुर मंडल की मेरी सहेली-1टीम का सराहनीय कार्य

December 19, 2025

भगत की कोठी लोको शेड में सौंदर्यीकरण से संवर रहे पुराने डीजल इंजन

December 19, 2025

ऊर्जा संरक्षण के संकल्प के साथ रेलवे ने मनाया ऊर्जा संरक्षण सप्ताह

December 19, 2025

बाड़मेर-मुनाबाव प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन का संचालन

December 19, 2025

जोधपुर-हिसार ट्रेनों का संचालन बहाल

December 19, 2025

बाड़मेर-हावड़ा-सुपरफास्ट का प्रयागराज स्टेशन पर ठहराव रद्द

December 19, 2025

राष्ट्रीय मंच पर राजस्थान की हस्तशिल्प विरासत का प्रदर्शन

December 19, 2025

राज्य स्तरीय बड़ली भैरू पशु मेले की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न

December 19, 2025

राजीव गांधी नगर थाने का वाहन चोरी का फरार आरोपी गिरफ्तार

December 19, 2025