दो घरों में हुई चोरी एक में नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज
जोधपुर(डीडीन्यूज),दो घरों में हुई चोरी एक में नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज। कमिश्ररेट में दो घरों में चोरी की घटना हुई। एक में नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। संबंधित थाना पुलिस जांच कर रही है।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 17 हाल मालवीय नगर जयपुर की रहने वाली श्रुति छंगाणी पत्नी कनक कुमार छंगाणी की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका चौहाबो सेक्टर 17 वाला मकान दो महिनों से सूना है। चोरों ने घर में सैंध लगाकर बाथरूम से टूटियां,चांदी की कटोरी और घर के मंदिर से माताजी की प्रतिमा को चोरी कर लिया। पुलिस जांच कर रही है।
बालकों को कराया बालश्रम से मुक्त, केस दर्ज
दूसरी तरफ राजीव गांधी नगर थाना पुलिस के अनुसार धांधलों की ढाणी मोकलावास की रहने वाली सोनी देवी पत्नी सोनाराम भील ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह परिवार सहित 4 अक्टूबर को ओमबन्ना के धोक लगाने गई थी। तब राजूराम, तारूराम आदि उसके घर में घुसे और दो मोटरसाइकिलों को तोडफ़ोड़ कर नुकसान पहुंचाने के साथ वहां से दो लाख रुपए की नगदी चुरा ले गए। राजीव गांधी नगर थाना पुलिस जांच में जुटी है।