Doordrishti News Logo

जोधपुर, कमिश्ररेट में अलग अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं हुई। दुकान, मकान व अन्य जगह पर चोरी की वारदातें हुई। बनाड़ पुलिस ने बताया कि प्रेमनगर नांदड़ी निवासी दुर्ग सिंह पुत्र कान सिंह ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि नांदड़ी रोड पर स्थित उसकी दुकान के अज्ञात नकबजनों ने ताले तोड़क़र गल्ले में रखी 20 हजार रूपए की नकदी, वहां रखे दस्तावेज और एक मोबाइल फोन चुराकर ले गए। चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड क्षेत्र में रहने वाले अनुराग पुत्र श्रीकृष्ण बिस्सा ने पुलिस को बताया कि 11 सेक्टर में स्थित उसके भाई के मकान के ताले तोड़क़र अज्ञात व्यक्ति घरेलु सामान चुराकर ले गया। इसी तरह उम्मेद हेरिटेज रातानाडा क्षेत्र में रहने वाले लक्ष्मण सिंह पुत्र जनक सिंह ने बनाड़ पुलिस को बताया कि प्रेमाराम नाम के शख्स ने उसके नांदड़ाकलां गांव के दो प्लॉट पर बनी दीवार को क्षतिग्रस्त करके पत्थर को चुराकर ले गया।

यह भी पढ़ें – जिला निष्पादन समिति तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लीकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: