70 लाख की चोरी का खुलासा आरोपी गिरफ्तार

  • कई लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस पहुंची नकबजन तक
  • आरोपी को शेरगढ़ से पकड़ लाई
  • माल बरामदगी के प्रयास

जोधपुर,70 लाख की चोरी का खुलासा आरोपी गिरफ्तार। शहर के निकट बोरानाडा में एक फ्लैट में हुई नकबजनी का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़िए – पर्यटकों को खरीददारी के लिए उकसाते युवक गिरफ्तार

आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने के साथ कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की थी। मामला सोमवार को सामने आने पर रिपोर्ट दी गई थी। फ्लैट मेें आने जाने वाले लोगों की एंट्री को देखने के बाद संदिग्ध लगा और पुलिस आरोपी तक पहुंची।

फ्लैट में हुई चोरी को पुलिस ने 70 लाख से एक करोड़ के बीच बताया है। परिवादी के अनुसार उसके फ्लैट से 30 तोला सोना, 40 तोला चांदी के आभूषणों के साथ नगदी पर हाथ साफ कर गए।चोरी 21-22 दिसम्बर की रात में हुई। चोरी बेड के सीक्रेट ड्राउर को चैक कर की गई थी।

मूलत : बालोतरा जिले के सरवड़ी पुरोहितान हाल क्लेरिसा बिल्डिंग अरिहंत अदिता गांगाणा के रहने वाले भवानी पुत्र बाबूलाल सुथार के फ्लैट में यह चोरी हुई है। इसमें बताया कि वह 21 दिसम्बर को परिवार सहित शाम को गांव गया था। 22 दिसम्बर को पड़ौसी ने सूचना दी कि फ्लैट के ताले टूटे पड़े हैं। इस पर वह पत्नी संग वापिस जोधपुर पहुंचा।

यहां आकर पता लगा कि अज्ञात शख्स ने मुख्य दरवाजे का हैण्डल लॉक तोडक़र अन्दर घुसा। घर में बेड के सीक्रेट ड्राउर को चैक किया तो उसमें सोने तथा चांदी के आभूषण गायब थे।

यह आइटम हुए चोरी 
रिपोर्ट के अनुसार घर से एक जोडी कानों के झूमरी मय सांकली,एक जोडी कानों के झुमके झेले सहित, एक गले की सोने की आड,चांदी का हार जिस पर गोल्ड की परत चड़ाई,एक मंगल सूत्र चेन सहित,नाक की फीणियां (2-3),कानों की दो छोटी बालियां,एक जोड़ी हाथ की पुणची, तीन सोने की अगुठी (जेंटस), एक सोने का अगूंठा (लेडीज),सोने की चेन,एक गोल्ड ब्रेस्लेट,एक रिंग वाली सोने की अगूंठी (लेडिज),एक फूल वाली सोने की लेडीज अगूुंठी,तीन जोड़ी चांदी की पायल,एक चांदी का कन्दोरा एवं खुले चार-पांच हजार रुपए चोरी हो गया। तकरीबन 30 तोला सोना,40 तोला चांदी है।

इसे किया गिरफ्तार 
पुलिस ने पड़ताल के बाद एक आरोपी शेरगढ़ के सियादा सुथारों की ढाणी निवासी खुमाराम पुत्र सुगनाराम सुथार को गिरफ्तार किया है। जिससे माल बरामदगी के प्रयास जारी हैं।आरोपी परिवादी का दूर का रिश्तेदार होना भी बताया जाता है।