बीस लाख के लेजर पाइप चोरी का खुलासा सुरक्षा गार्ड और कबाड़ी गिरफ्तार

चोरी के 15 पाइप बरामद

जोधपुर(डीडीन्यूज),बीस लाख के लेजर पाइप चोरी का खुलासा सुरक्षा गार्ड और कबाड़ी गिरफ्तार। शहर की विवेक विहार पुलिस ने एक निजी कंपनी के लेजर पाइप चोरी के प्रकरण में खुलासा करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसमें एक कंपनी का गार्ड खुद है जबकि दूसरी चोरी का माल खरीदने वाला कबाड़ी है।

पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश एवं पुलिस उपायुक्त पश्चिम विनित कुमार बंसल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम रोशन मीणा व सहायक पुलिस आयुक्त वृत बोरानाडा आनन्दसिंह राजपुरोहित के सुपरविजन में विवेक विहार थानाधिकारी दिलीप खदाव के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

यह है मामला 
22 सितंबर को परिवादी मूलाराम चौधरी ने रिपोर्ट थी। इसमें बताया वह मोहनगढ़ कंस्ट्रक्शन कंपनी में सुरक्षा अधिकारी एवं एडमिन ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। 21 सितंबरको भैरव नाला निर्माण के साइड सालावास रोड बिजली घर के पास चल रही है जिसकी सुरक्षा के लिए गार्ड दिनेश पुत्र तुलछाराम तैनात कर रखा था। दिनेश साइड पर ईटों लेजर पाइप अन्य सामान हमेशा चुरा कर ले जाता था। शक होने पर उसकी निगरानी के लिए अलग से टीम वालाराम सुपरवाइजर के नेतृत्व में लगाया गया।

सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो अपलोड कर धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार

21 सितंबर की अलसुबह चार बजे के आसपास दिनेश अपनी मोटर साइकिल पर साइड से 15 लेजर पाइप प्लास्टिक के कटटे में भरकर चुरा कर ले गया उसको चोरी करते हुए वालाराम ने देखा था। इस साइड से छोटी-मोटी कई चोरियां हो चुकी है जिसकी लागत करीबन 20 लाख हो चुकी है।

आरोपी को पकड़ा,15 पाइप बरामद 
थानाधिकारी खदाव ने बताया कि पुलिस की अलग अलग टीमों ने मिलकर दिनेश को पकड़ा गया। पूछताछ में सामने आया कि वह यह पाइप कबाड़ी अक्षय पंवार को बेचता था। इस पर उसे भी पकड़ा गया है।

इन्हें किया गया गिरफ्तार 
पुलिस ने अब दिनेश पुत्र तुलछाराम जाट निवासी काला का बास बरला बिलाडा हाल भरमी पेट्रोल पम्प के पास सालावास रोड और अक्षय पंवार पुत्र रामेश्वरलाल मेघवाल निवासी राजीव गांधी कॉलोनी कच्ची बस्ती कुडी भगतासनी को पकड़ा गया है।