जोधपुर, शहर के माता का थान स्थित एक दुकान पर बिस्किट की सप्लाई करने पहुंचे टैक्सी चालक का रूपयों का भरा बैग पार हो गया। इसमें 35 हजार रूपए थे। यह बैग चोरी हुआ या  रास्ते में गुम हुआ इस बारे में पीडि़त खुद सही नहीं बता पा रहा। घटना को लेकर मालिक की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें चालक पर भी संदेह व्यक्त किया जा रहा है। मंडोर पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर हाउसिंग बोर्ड ब्यावर सदर हाल अशोक कॉलोनी निवासी पंकज की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी एक टैक्सी बिस्किट सप्लाई में लगी हुई है। इसका चालक टैक्सी को लेकर बिस्किट सप्लाई के लिए माता का थान क्षेत्र में गया था। गाड़ी में 35 हजार रूपए भरा बैग रखा था। जो चोरी हो गया। पुलिस ने बताया कि चालक खुद इस बारे में सही जानकारी नहीं दे पा रहा। बैग चोरी हुआ या फिर कहीं गिर गया। चालक पर भी अंदेशा जताया जाता है। फिलहाल पुलिस की तरफ से जांच की जा रही है।

ये भी पढें – जोधपुर रेल मंडल पर स्वच्छता संगोष्ठियों का आयोजन

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews