जोधपुर, शहर के भगत की कोठी विस्तार योजना में किराए पर रहने वाले काजरी कर्मचारी के बंद मकान में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर वहां से नगदी और सोने चांदी के जेवरात चुरा ले गए। घटना में शास्त्रीनगर थाने में रिपोर्ट दी गई है। पुलिस ने बताया कि मूलत: अजमेर जिले के मांगलियावास थानान्तर्गत तीबजी हाल भगत की कोठी विस्तर योजना में किराए पर रहने वाले गोरधन पुत्र रामरतन जाट ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि रात्रि सवा नौ बजे के बाद किसी अज्ञात चोर उसके मकान के ताले तोड़क़र कमरे में रखी 42 इंच की नामी कंपनी की एलइडी टीवी, 5 ग्राम सोने की बाली, 3 ग्राम अंगूठी और 150 ग्राम चांदी के जेवरात के साथ अन्य कीमती सामान चुराकर ले गया। पीडि़त काजरी का कर्मचारी बताया गया है।

ये भी पढ़े :- दिनभर में 702 वाहनों के चालान, 56 वाहन सीज