महिला पुलिस कर्मी के सूने मकान में चोरी
- अज्ञात चोर नगदी और जेवरात ले गए
- एक अन्य सूने मकान में भी चोरों ने लगाई सैंध
- लाखों के जेवरात और 2.75 लाख की नगदी उड़ाई
जोधपुर,महिला पुलिस कर्मी के सूने मकान में चोरी। शहर में सूने मकनों में चोरों द्वारा सैंधमारी की घटनाएं नहीं रुक रही है। कमिश्ररेट में लगातार चोरियां बढ़ रही है और पुलिस चोरों को पकडऩे में नाकाम साबित हो रही है। जबकि चोरी वाले ज्यादातर घरों में सीसीटीवी कैमरे लगे और पुलिस को फुटेज उपलब्ध करवाए जाते हैं, फिर भी चोरों का पता नहीं लगाया जा रहा है। जोधपुर ग्रामीण में अपराध शाखा में कार्यरत महिला हैडकांस्टेबल के सूने मकान और इधर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में एक सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों की नगदी के साथ जेवरात चोरी कर लिए।
यह भी पढ़ें – जोधपुर में रेजिडेंट डाक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार
बनाड़ थाना
जोधपुर ग्रामीण में अपराध शाखा में कार्यरत महिला हैडकांस्टेबल संजू कंवर पत्नी सुरेंद्र नाथ की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया वे वर्तमान में रूपनगर डिगाड़ी में रहती है। 7 अगस्त को उनकी दादी सास का निधन होने पर परिवार सहित गांव गई थी। वापिस 11 अगस्त को लौटी तो घर के ताले टूटे मिले। अज्ञात चोरों ने घर में प्रवेश कर वहां अलमारी का लॉकर और बक्सों के तोड़े,फिर अलमारी से 20 हजार की नगदी,बक्से में रखे 15 हजार रुपए के साथ 15 तोला वजनी चांदी की दो पायल जोड़ी,10 अगल अलग तरह की नोजपिन,पांच हजार कीआर्टिफिशियल ज्वैलरी,बच्चों के गुल्लक में रखे 25 सौ रुपए चोरी कर गए। इसके अलावा घर के गैराज में उनकी खड़ी एक एक्टिवा गाड़ी भी चुरा कर ले गए। रिपोर्ट के अनुसार उनके क्षेत्र में पिछले दिनों भी पड़ौस के मकान में चोरी हुई थी। सीसी टीवी फुुटेज में दो नकबजन नजर आए हैं। बनाड़ थाना पुलिस इसमें जांच कर रही है।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना
मूलत: मध्यप्रदेश के रतलाम हाल आनंद नगर सोसायटी जेके नगर निवासी आकाश सिंह पुत्र महेंद्र सिंह की तरफ से दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह 5 अगस्त की शाम को इंदौर गया था,सुबह उसकी बेटी निकल गई थी। वह अपने घर को ताला लगाकर गया। 12 अगस्त को पड़ौसी ने ताले टूटने की जानकारी दी। इस पर वापिस लौट आया।
यहां आने पर पता लगा कि अज्ञात चोर घर से 12 ग्राम वजनी सोने की 4 अगुंठियां, 12 ग्राम सोने के टोप्स,5 ग्राम की बाळी, 40 ग्राम गले के दो हार और 2.75 लाख की नगदी चोरी कर ले गए। उसके घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में तीन लोग 12 अगस्त की रात को आते दिखे है। फुटेज पुलिस को उपलब्ध करवाए गए है। अब पुलिस इनकी पहचान के साथ तलााश् में जुटी है।