जोधपुर, शहर के सूरसागर इलाके में एक स्कूल और परचूनी सामान की दुकान में चोरों ने सेंध लगाकर वहां से हजारों का सामान पार कर लिया।
सूरसागर थाने में दी रिपोर्ट में मावडिय़ों की घाटी सूरसागर क्षेत्र में स्थित जामिया इस्लामिया मिडिल स्कूल की प्रधानाध्यापिका शबाना सैयद ने पुलिस को बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने स्कूल के ताले तोड़कऱ वहां लगे पांच छत पंखे और एक पानी की मोटर चुराकर ले गए। नारवा निवासी भोमाराम पुत्र चैनाराम माली ने सूरसागर पुलिस को बताया कि उसकी केरू रोड नारवा पर किराणे की दुकान है। जहां पर 21 अगस्त की रात्रि के समय अज्ञात नकबजनों ने दुकान के ताले तोड़कऱ दुकान में रखे पांच पैकेट तानसेन, 3 मिराज पैकेट, 5 विमल पैकेट, दो रंजनीगंधा पैकेट, बीड़ी के एक छोटा पुड़ा, एक बड़ा पैकेट, 10 सिगरेट पैकेट और गोशाला दान पेटी जिसमे करीब तीन हजार रूपये की नकदी थी को चुराकर ले गए। राजीव गांधी नगर पुलिस के अनुसार विल्ड वर्ड इंडिया लिमिटेड सालोड़ी के सुपरवाईजर रूपसिंह पुत्र इन्द्रसिंह राजपूत ने रिपोर्ट दी कि 20 अगस्त की रात्रि के समय सालोड़ी गांव में साइट पर लगे पवन ऊर्जा टावर से अर्थिग की केबल अज्ञात चोर काटकर ले गए।
यह भी पढ़ें –संभागीय आयुक्त ने जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव प्रबन्धन की ली बैठक
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लीकेशन अभी डाउनलोड करें –https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews