मकान व दुकानों में चोरी तीन लाख की नगदी के साथ जेवरात पार

  • किराणा और परचूनी दुकान में भी सैंध
  • किराणा और नगदी चोरी

जोधपुर,(डीडीन्यूज)। मकान व दुकानों में चोरी तीन लाख की नगदी के साथ जेवरात पार। कमिश्नरेट में चोरियां थमने का नाम नहीं ले रही। सूने मकानों और दुकानों में सेंध की दो घटनाएं सामने आई हैं। संबंधित थाना पुलिस ने मामले दर्ज किए है। सीसीटीवी फुटेज से अब चोरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें – युवक पर चाकू सरिया से जानलेवा हमला

चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थाने में दी रिपोर्ट में महावीरपुरम निवासी काजल रायसिंघानी पत्नी सुनिल रायसिंघानी ने पुलिस को बताया कि 13 जनवरी की रात्रि के समय अज्ञात नकबजनों ने उसके मकान में सैंधमारी करके अलमारी में रखी चार सोने की चूडिया,3 अंगूठी,2 चेन,1लॉकेट और चांदी के सिक्कों के साथ तीन लाख रुपए की नकदी, आठ हजार रूपये के पुराने सिक्के और चांदी के सिक्के चुराकर ले गए।

विवेक विहार थाना क्षेत्र में सालावास रेलवे स्टेशन के समीप एक किराणा स्टोर पर चोरी हुई। यहां पर चोर करीब तीस हजार रुपए से अधिक की नगद राशि,महंगी सिगरेटों के पैकेट और अन्य दुकान का सामान चुरा कर ले गए। चोर रविवार देर रात 11 बजे बाद दुकान में चोरी के लिए घुसे। चोरों ने सरिए की सहायता से शटर को मोड़ा और अंदर घुसे। इसके बाद वारदात को अंजाम दिया।

मोगड़ा हाईवे पर एक दुकान से चोर करीब एक लाख रुपए नगद चुरा कर ले गए। दोनों जगहों पर एक ही चोर की ओर से चोरी करने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर व्यापारियों में भी रोष और उन्होंने जल्द पुलिस से पूरे मामले का खुलासा करने की मांग की है।