Doordrishti News Logo

अलमारी का ताला चाबी बनाने वाले युवक जेवरात ले उड़े

  • फतेहसागर इलाके में दिया वारदात को अंजाम
  • पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं

जोधपुर,शहर के अंदरूनी क्षेत्र नागौरी गेट स्थित फतेहसागर के पास में सुबह अलमारी का ताला चाबी बनाने आए युवक मौका लगने पर जेवरात ले उड़े। इस बारे में घर मालिक ने अब पुलिस में रिपोर्ट दी है। ढाई सौ ग्राम चांदी एवं कुछ सोने के आइटम ले गए। पुलिस अब फुटेज के आधार पर उनकी तलाश में लगी है। इस वारदात से पहले भी शहर के शास्त्रीनगर एवं देवनगर में घटनाएं हो चुकी हैं,जो अभी तक नहीं खुली है।

ये भी पढ़ें- शादी के डेढ़ महिने बाद विवाहिता ने लगाया फंदा

नागौरी गेट पुलिस ने बताया कि फतेह सागर नहर के पास में रहने वाले निर्मल कुमार पुत्र सोहनलाल वैष्णव ने मामला दर्ज करवाया। इसमें बताया कि 16 जून की सुबह गली में फेरी लगाकर ताला चाबी बनाने वाले दो युवकों को घर की अलमारी की चाबी बनाने के लिए बुलाया गया था। तब युवकों ने ताला खराब होने की बात कहकर चाबी नई बनाने को कहा। बाद में चाय पानी की बात की। परिवार का सदस्य चाय बनाने के लिए रसोई में गया तब युवकों ने मौका लगने पर अलमारी में रखे जेवरात चोरी कर लिए और फिर निकल गए। कुछ देर बाद जेवर चोरी का पता लगा। अलमारी से बदमाश युवक ढाई सौ ग्राम चांदी और सोने की अंगूठी के साथ कोई छोटा मोटा जेवर ले गए। नागौरी गेट पुलिस ने बताया कि फुटेज के आधार पर फेरी लगाने वाले युवकों की पहचान के साथ तलाश की जा रही है। युवक सरदार जैसे प्रतीत हो रहे थे। सनद रहे कि शहर में इससे पहले शास्त्रीनगर एवं देवनगर थाना क्षेत्र में इसी तरह फेरी लगाने वाले बदमाश वारदातों को अंजाम दे चुके है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews