युवक की बिगड़ी तबीयत,अस्पताल में मौत
जोधपुर,युवक की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मौत। शहर के माता का थान स्थित बोरडीवाला जाव में एक युवक की अचानक से तबीयत बिगड़ गई। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें – जोधपुर-साबरमती ट्रेन आज से दस दिन आबूरोड तक ही चलेगी
उसके परिचित की तरफ से मर्ग में मामला दर्ज करवाया गया। माता का थान थाने में दी रिपोर्ट में महाराष्ट्र के पूना के गोल्फ क्लब चौक निवासी येशु पिटल जेकरेस पुत्र पिटर लॉरेन्स ने पुलिस को जानकारी दी।
उसने पुलिस को बताया कि बोरडीवाला जाव माता का थान क्षेत्र में रहने वाले उसके परिचित शकुंतला सिद्धी विनायक पार्क लक्ष्मीनगर थाना रांगवी जिला पूना महाराष्ट्र निवासी एंगनल जार्ज एन्थोनी पुत्र राजू अनन्तराज एनंथोनी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इस पर उसे अस्पताल ले जाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। माता का थान पुलिस ने शव को कार्रवाई सौंप दिया।