चोरी की रिपोर्ट देने पहुंचा युवक खुद निकला नकबजन,82 हजार बरामद

आरोपी और उसका साथी गिरफ्तार

जोधपुर,चोरी की रिपोर्ट देने पहुंचा युवक खुद निकला नकबजन,82 हजार बरामद। रेलवे की लूणी चौकी पुलिस ने एक ऐसे नकबजन को पकड़ा है जो खुद चोरी की शिकायत लेकर आया था। उसके साथ ही उसके साथी को भी पकड़ा है।
पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के 82 हजार रुपए भी बरामद किए है।

यह भी पढ़ें – दुख हरता सुख करता मंगल मूर्ति जै गणेश देवा आज बिराज गए घर-घर

जीआरपी लूणी चौकी प्रभारी कंचन राठौड़ ने बताया कि चौकी पर बालोतरा जिले में समदड़ी थानान्तर्गत कोटड़ी निवासी धर्माराम पुत्र वरदाराम माजीराणा बैग और डेढ़ लाख रुपए चोरी होने की शिकायत लेकर आया। उसने बताया कि लूणी स्टेशन के बाहर मिले एक लडक़े ने उसका बैग चोरी कर लिया जिसमें नगदी भी थी। उसकी चोरी की कहानी पर संदेह होने पर सख्ती से पूछताछ की तो उसने समदड़ी स्टेशन के बाहर से एक घर से चोरी करना स्वीकार किया। उसकी जेब से 40 हजार पांच सौ रुपए नकद मिले। उसने अपने साथी के बारे में भी बताया।

पुलिस ने लूणी निवासी उसके साथी दिलीप खटीक पुत्र कानाराम को भी पकड़ा। उसके पास से 41 हजार पांच सौ रुपए बरामद किए गए। इस सम्बंध में समदड़ी जीआरपी चौकी को सूचना दी। समदड़ी पुलिस ने बताया कि समदड़ी स्टेशन के बाहर से एक मकान में चोरी हुई है। तब वहां से पुलिस लूणी चौकी पहुंची जहां दोनों आरोपियों को उन्हें सुपुर्द किया गया।