the-young-man-jumped-into-the-gulab-sagar-and-died

युवक ने गुलाब सागर में कूद कर दी जान

पिता ने पत्नी और उसके दोस्त पर लगाया आरोप

जोधपुर,शहर के उदयमंदिर धानमंडी स्थित एक युवक ने गुलाब सागर में कूद कर अपनी जान दे दी। उसके पिता का आरोप है कि पुत्र ने अपनी पत्नी और उसके दोस्त से परेशान होकर यह कदम उठाया है। इस पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किए जाने का प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ की है। मृतक ने लवमैरिज की थी। उदयमंदिर थाने में धानमंडी उदयमंदिर निवासी एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया। इसमें बताया कि उसके पुत्र अनीस ने गुलाब सागर में कूदकर अपनी जान दे दी।

ये भी पढ़ें- पुलिस के रुकने के इशारे पर टैक्सी को भगाया,अवैध शराब भरी मिली

उसने एक लडक़ी से लवमैरिज कर रखी थी। मगर लडक़ी की बीजेएस स्थित एक अन्य लडक़े से दोस्ती थी। इन दोनों ने मिलकर उसके पुत्र अनीस को गहने चोरी के आरोप में झूठा फंसा दिया था, जिस बारे में नागौरी गेट थाने में मामला दर्ज हुआ था। उसका पुत्र अपनी पत्नी और उसके दोस्त के दबाव में आकर परेशान रहने लगा और गुलाब सागर में कूद कर अपनी जान दी है। उसकी पत्नी और दोस्त किसी अन्य को गहने दिलाने का दबाव भी बना रहे थे। पुलिस ने घटना में आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किए जाने का प्रकरण दर्ज किया है। इसमें अब जांच एसआई देवीसिंह की तरफ से की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews