Doordrishti News Logo

रोडवेज बस से गई युवक की जान परिजन एमडीएम अस्पताल में हुए एकत्र

हादसा
-पुलिस पहुंची

जोधपुर,रोडवेज बस से गई युवक की जान परिजन एमडीएम अस्पताल में हुए एकत्र। शहर के पावटा रोडवेज बस स्टेण्ड गेट संख्या दो के पास में आज सुबह फलोदी आगार की रोडवेज बस से एक युवक घायल हो गया। जिस पर उसे पहले एमजीएच ले जाया गया,बाद में उसे एमडीएम अस्पताल रैफर किया गया। दोपहर में उसकी मौत हो गई।

इसे भी पढ़िए – मेडिकल कॉलेज रोड पर तीन कारें आगे पीछे से भिड़ीं

उसकी मौत की सूचना पर परिजन एमडीएम अस्पताल में एकत्र हो गए। सूचना पर उदयमंदिर पुलिस अस्पताल पहुंची। रिपोर्ट दिए जाने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। थाने के हैडकांस्टेबल सोहन लाल ने बताया कि नागौरी गेट कलाल कॉलोनी गली नंबर 7 निवासी 32 साल का विक्की पुत्र टिकमदास सिंधी कलाल आज सुबह पावटा रोडवेज बस स्टेण्ड की तरफ आया था।

तब वहां फलोदी आगार की बस पहुंची थी। वह मुड़ रही थी तब विक्की उसकी चपेट में आ गया और बुरी तरह घायल हो गया। इस पर उसे उपचार के लिए एमजीएच लाया गया। जहां से बाद में उसे एमडीएम अस्पताल रैफर किया गया। मगर दोपहर में उसकी मौत हो गई।

मृतक के परिजन मौत की खबर पर अस्पताल में एकत्र हो गए। हैड कांस्टेबल सोहनलाल ने बताया कि परिजन की तरफ से दी जाने वाली रिपोर्ट पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।