युवक ने फंदा लगाकर दी जान, सल्फाश खाने से युवती की मौत
जोधपुर,युवक ने फंदा लगाकर दी जान,सल्फाश खाने से युवती की मौत। शहर में एक युवक ने अपने कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। भूलवश सल्फाश का सेवन करने वाली युवती की अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। इस बारे में दोनों के परिवार की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई।
यह भी पढ़ें – खड़ी बोलेरो में पीछे से घुसे बाइक सवार की मौत
प्रतापनगर सदर पुलिस ने बताया कि डब्बू बस्ती हाथी नहर के पास रहने वाले सूरज पुत्र सुनील की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका भाई 23 साल का करण यहां ईदगाह पांचवीं रोड पर एक कमरे में रहता था। उसने कमरे फंदा लगाकर अपनी जान दे दी,आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया।
दूसरी तरफ बासनी गांव में रहने वाली 25 साल की प्रियंका पुत्री मोहनलाल पटेल ने अपने घर में दवाई के बदले भूल से सल्फाश का सेवन कर लिया। जिस पर उसे तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। उसके पिता झंवर निवासी मोहनलाल ने बासनी थाने में मर्ग में रिपोर्ट दी।