युवक ने घर में फंदा लगाकर की खुदकुशी
जोधपुर,युवक ने घर में फंदा लगाकर की खुदकुशी।शहर के माता का थान स्थित भाकरबेरा बासनी तंबोलिया में रहने वाले एक युवक ने अपने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। उसकी माता की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई। उसके आत्महत्या किए जाने का कारण पता नहीं चला है।
यह भी पढ़ें – रामदेवरा मेले से रेलवे को 1.91 करोड़ रुपए की आय,यात्रीभार 55 फीसदी बढ़ा
माता का थान पुलिस ने बताया कि मूलत डाढी हाल भाकरबेरा बासनी तंबोलिया निवासी 28 साल के कवि खां पुत्र श्रवण खां ने अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उसके आत्महत्या का कारण नहीं बताया गया है। उसकी माता कबूड़ी ने मर्ग की रिपोर्ट दी है। पुलिस ने शव को कार्रवाई के उपरांत परिजन के सुुपुर्द कर दिया।