युवक ने फंदा लगाकर दी जान
जोधपुर,युवक ने फंदा लगाकर दी जान। शहर के बासनी एरिया में तनावड़ा स्थित एक फैक्ट्री में युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। मृतक के परिजन की तरफ से बासनी थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।
यह भी पढ़ें – आफरी में हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस
बासनी पुलिस ने बताया कि डीडवाना कुचामन जिले के खुनखुना थानान्तर्गत भवाद निवासी नरेन्द्र सिंह पुत्र नाथू सिंह ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि रात्रि के समय उसके भाई राजेश सिंह बासनी तनावड़ा हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में काम करता था। उसने किसी कारण से फैक्ट्री परिसर के एक कमरे में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना पर बासनी पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुुपुर्द कर दिया गया।