फंदा लगाकर युवक ने दी जान
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज), फंदा लगाकर युवक ने दी जान। शहर के अंदर बनावतों का बास सदर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने सप्ताह भर पहले अपने घर पर फंदा लगाकर खुदकुशी का प्रयास किया। पता लगने पर उसे एमजीएच में भर्ती करवाया गया। अब उसकी मौत हो गई। उसके पिता की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई।
गाड़ी सर्विस करते कपड़ों में लगी आग से झुलसे युवक की मौत
सदर कोतवाली पुलिस ने बताया कि बनावतों का बास पंचमुखी बालाजी मंदिर के पास रहने वाले सायरचंद पुत्र लक्ष्मण सैन की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसके पुत्र 35 वर्षीय जितेंद्र ने 14 दिसम्बर को घर पर रस्सी से फंदा लगाकर खुदकुशी का प्रयास किया था। पता लगने पर पत्नी और पड़ौसियों की मदद से उसे एमजीएच लाया गया। मगर अब उसकी मौत हो गई।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजन को सुुपुर्द किया। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है।
