मेहरानगढ़ पति संग घूमने गई महिला दो माह से लापता

  • अभी तक नहीं लगा सुराग
  • पुलिस कर रही प्रयास

जोधपुर, मेहरानगढ़ देखने पति संग निकली महिला लापता हो गई। उसका आज दो माह बाद भी पता नहीं लगा है। पुलिस भी उसकी तलाश में लगी है। सदर कोतवाली थानाधिकारी हरीश चंद्र सोलंकी ने बताया कि गुड़ा विश्नोइयांन बालाजी नगर की रहने वाली 19 साल की पूजा जांगू पत्नी प्रकाश जांगू 17 अक्टूबर को पति के साथ मेहरानगढ़ घूमने निकली थी। मगर वह दोपहर दो बजे अचानक कहीं लापता हो गई। उसकी तलाश करवाई गई मगर वो नहीं मिली। उसका कद तरकीबन  साढ़े चार फीट है, रंग गोरा और उम्र 19 साल है। दो माह बाद भी पूजा का सुराग हाथ नहीं लगा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews