जोधपुर, कोरोना संक्रमण के चैन तोड़ने के लिए प्रदेश भर में जन अनुशासन पकवाड़ा चल रहा है। इसी पखवाड़े के तहत पुलिस की ओर से विभिन्न जगहों पर नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसी चेकिंग के दौरान बुधवार को महामन्दिर चौराहे पर एक महिला का बिना हेलमेट होने पर चालान बनाने पर महिला ने सड़क पर हंगामा खड़ा कर दिया।
महिला का कहना है कि वह अकेली बिना हेलमेट नहीं जा रही थी। इसके अलावा बहुत से लोग बिना हेलमेट चल रहे थे। लेकिन पुलिस ने किसी का चालान नहीं बनाया सिर्फ मेरा ही चालान क्यों बनाया? महिला का कहना है कि उसके सिर में दर्द होने के कारण वह हेलमेट नहीं पहन सकती।
पुलिस ने उस महिला का एक बहाने नहीं सुना और चालान बना दिया। चालान बनाने पर महिला ने तकरीबन 1 घंटे तक बीच सड़क पर हंगामा करती रही। आखिरकार महामंदिर थाना अधिकारी लेखराज मौके पर पहुंचे और महिला से समझाइश कर वहा से भिजवाया। सड़क पर हो रहे इस हंगामे को देखकर वहां काफी भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस को भीड़ को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।