सर्द होने लगा मौसम,छाने लगे धुंध के बादल
जोधपुर, देश की उत्तरी इलाकों हिमाचल प्रदेश और जंमू कश्मीर में हो रहे हिमपात के बाद अब मारवाड़ में सर्दी तेज होने लगी है। सूर्यनगरी में शुक्रवार को सुबह धुंंध छाने के साथ हल्के बादलों का डेरा बना रहा। धूप पूरी तरह कमजोर रही। हवा थमी होने से शीतलहर का आभास नहीं हुआ। दिन व रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज होने लगी है। आज सुबह सर्द मौसम के बीच तापमान 22 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम मेें ठिठुरन महसूस की गई। हालांकि कल रात से ही सर्दी का असर तेज महसूस किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो तीन दिनों में तापमान में और गिरावट आएगी और सर्दी का असर तेज होगा। देश की उत्तरी हिस्सों में हो रही बर्फबारी से प्रदेश के साथ मारवाड़ में ठंड पडऩे लग गई है। कई स्थानों पर पारा दस डिग्री तक पहुंच गया है। जिससे बेजा ठंड का आभास बना हुआ है। माउंट में भी आज तापमान 12 डिग्री के आस पास बना रहा। बढ़ती सर्दी के बीच लोगों की दिनचर्या मेें अब पूरी तरह बदलाव आया है। सर्द मौसम के बीच लोगों की नींद भी आज देरी से टूटी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews