Doordrishti News Logo

नींव खुदाई करते पड़ौसी फैक्ट्री की दीवार गिरी

जोधपुर,नींव खुदाई करते पड़ौसी फैक्ट्री की दीवार गिरी। शहर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र एम्स अस्पताल के सामने गली नंबर 11 में मंगलवार दिन में एक फैक्ट्री निर्माण के समय नींव खुदाई करते पड़ौसी फैक्ट्री की दीवार ढह गई। हादसे में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है। दीवार ढहने से पास वाली दीवार के अहाते में रखे गैस सिलेण्डर बच गए, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची। हादसे के बाद काफी संख्या में लोगबाग एकत्र हो गए।

 

यह भी पढ़ें – आवासन बोर्ड कर्मचारी संध 3 अक्टूबर से करेगा कार्मिक अनशन

जानकारी के अनुसार बासनी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एम्स अस्पताल के सामने गली नंबर 11 में एक फैक्ट्री के निर्माण कार्य के समय नींव खुदाई चल रही थी। तब पड़ौसी की एक टैक्सटाइल फैक्ट्री की दीवार भी भरभरा कर गिर गई। गनीमत रही कि दीवार के आस पास कोई नहीं था, अन्यथा जनहानि भी हो सकती थी। दीवार पड़ौसी की फैक्ट्री पर इस कदर गिरी कि वह सहारे पर खड़ी रह गई। किसी के हताहत होने की जानकारी अभी नहीं मिली है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिये – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: