असत्य पर सत्य की जीत,महिलाओं ने किया रावण दहन

पाली,विजयादशमी के मौके पर बुधवार गोधूलि वेला पर देशभर में रावण का पुतला फूंका गया। इसी कड़ी में पाली जिले के केलवाद गाँव में ‘संस्कृति’ महिला मंडल व ग्राम पंचायत के संयुक्त तत्वाधान में दशहरे के मौके पर ऐतिहासिक 36 फीट का रावण दहन किया गया। इससे पहले मंडल के बच्चों द्वारा पूरे गाँव में बेहद मनमोहक झांकीयों के साथ जुलूस निकाला गया।

the-victory-of-truth-over-falsehood-women-burnt-ravana

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सरपंच अमरसिंह उपस्थित थे। सरपंच ने गाँव में पिछले नौ वर्षों से रावण दहन का कार्यक्रम समाजसेवी महिलाओं द्वारा किये जाने पर उन्हें बधाई दी। रावण दहन स्थल पर भारी भीड़ थे, विशेष तौर पर महिलाएँ उत्साहित दिखीं। इस दौरान मंडल की संचालिका शारदा राव,निर्देशिका पुलकित सिंह, शोभा, भगवती, सुमनलिपाक्षी, नैना, जेठी, कालीदेवी,पूजा सहित गाँव के ओमप्रकाश,हरीश, गजेंद्र,प्रकाश उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews