जोधपुर, निकटवर्ती सूरसागर स्थित चोपड़ के पास में शाम एक ट्रक चालक की लापरवाही से बाइक सवार मजदूर की जान चली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया। शव को मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक भाग गया। उसकी तलाश जारी है। सूरसागर थानाधिकारी सुनील चारण ने बताया कि नागौर जिले के परबतसर थानान्तर्गत धानपुरा का रहने वाला 30 साल का राधेश्याम पुत्र नौरताराम चौकीदार मजदूरी करता था। शाम करीबन साढ़े छह बजे वह चोपड़ से निकल रहा था। तब एक ट्रक चालक ने चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल राधेश्याम की बाद में मौत हो गई। स्थानीय स्तर पर वह आस पास का रहने वाला हो सकता है। पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।