the-town-remained-closed-in-protest-against-theft-incidents-people-blocked-the-way

चोरी की घटनाओं के विरोध में धुंधाड़ा में बंद रहा कस्बा,लोगों ने रोका रास्ता

जोधपुर,शहर के निकटव लूणी थाना क्षेत्र के धुंधाड़ा में चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर ग्रामीणों और व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने सुबह 11 बजे पुलिस चौकी के आगे धरना देकर विरोध जताया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि कस्बे में आए दिन चोरी की वारदातें हो रही हैं। चोरों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है इसी वजह से दिनदहाड़े मकानों और दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इसलिए पुलिस गश्त बढ़ाई जाए।

ये भी पढ़ें- जनता को झूठे सब्जबाग दिखाकर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार- शेखावत

पुलिस के सुस्त रवैए से परेशान होकर ग्रामीणों ने धरना दिया। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। धरना 3 घंटे तक चला। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद लूणी थाना अधिकारी ईश्वरचंद पारीक भी पुलिस चौकी पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की। इसके बाद कस्बे में हाल ही में हुई चोरी की वारदातों का जल्दी ही खुलासा करने,कस्बे में सीसीटीवी लगाने,पुलिस गश्त बढ़ाने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया। इधर जैन समाज ने भी गांव में सीसीटीवी लगाने की घोषणा की है। पुलिस ने भी व्यापारियों से प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी लगाने का आह्वान किया जिससे चोरी करने वालों को पकडऩे में आसानी रहे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews