तीन दिवसीय चेटीचण्ड महोत्सव पल्लव की रस्म के साथ संपन्न

जोधपुर(डीडीन्यूज),तीन दिवसीय चेटीचण्ड महोत्सव पल्लव की रस्म के साथ संपन्न। 3 दिवसीय चेटीचण्ड महोत्सव के अन्तिम दिन झूलेलाल मन्दिर सरदारपुरा में पल्लव की रस्म के साथ संपन्न हो गया।

यह भी पढ़ें – ग्रीष्मकाल में न्यायालयों का समय परिवर्तन

मन्दिर के सेवाधारी लक्ष्मण मूलचंदानी व सुरेश ईसरानी ने बताया कि चेटीचण्ड़ महोत्सव के तीसरे व अन्तिम दिन झूलेलाल मण्डली सरदारपुरा द्वारा रंगारंग भक्ति संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम को सुनने जोधपुर की समस्त पंचायतों व संस्थाओं के पदाधिकारी व सदस्य सहित सिन्धी समाज का अपार जनसमूह उपस्थित हुआ।

मंडली ने बेडिअ वारा..,रहे सदा सिन्धुअ जी झोली मारूअडन जी मिठडी बोली.., जिये सिन्ध जिये सिन्ध वारा जियन्..,मुहिंजी बेडी अथई विच सीर ते..सहित कई सिन्धी भक्ति गीतों की रससरीता बहाई,जिस पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने छेज (सिन्घी नृत्य) लगाई।

झूलेलाल मण्डली सरदारपुरा द्वारा सुन्दर सिन्धी कलाम प्रस्तुत किए गए,जिन्होनें उपस्थित जनसमूह विशेषकर बुजुर्गों का मन मोह लिया। सेवाधारी राधाकिशन मूलचंदानी व सुरेश अयानी ने बताया कि महोत्सव के अन्तिम दिन ऐम्स हॉस्पिटल के निर्देशक डॉ.महेश देवनानी,एमजी एच के सुपरिटेन्डेंट डॉ फतेह सिंह भाटी,नगर निगम उत्तर के नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मीनारायण सोलंकी व पत्रकार पंकज तेजवानी का झूलेलाल मण्डली ने स्वागत किया।

सेवाधारी चंदु रामचंदानी व नवीन मूलचंदानी ने बताया कि तीन दिवसीय चेटीचण्ड मेले के अन्तिम दिन समस्त सेवाधारीयों का सम्मान किया गया। गुलाब सागर में पल्लव के साथ ज्योत विसर्जन कर मेले का समापन किया गया,जहां देश व समाज की खुशहाली के लिए झूलेलाल भगवान के पल्लव का पाठ किया गया।

इस अवसर पर अशोक मूलचंदानी, तेजु मनवानी,वासुदेव खेराजानी, मदनकुमार आईदासानी,सुरेश ईसरानी,संजय चन्दीरमानी,गिरीश मनवानी,किशन हरवानी,सन्नी अयानी,सुशील चेलानी,नवीन मूलचंदानी,राजू-रवि मूलचंदानी, राधाकिशन मुलचंदानी,मनु मुलचंदानी,सेवाराम चन्दीरमानी,लक्ष्मण मुलचंदानी, पुरूषोतम चेलानी,जय चेलानी,नरेन्द्र मनवानी,अशोक भाटी,अशोक खानचंदानी, सुशील चेलानी सहित दिवेश,देवेश, शुभम,विशाल, जयेश,प्रत्यक्ष आदि की सेवाएं प्रमुख थीं।