चोर 25 लाख के आभूषण और एक लाख नगद ले गए
- कमरे की खिड़की से पत्थर निकाले
- दो संदूकों के ताले तोड़ कर दिया वारदात को अंजाम
जोधपुर(डीडीन्यूज),चोर 25 लाख के आभूषण और एक लाख नगद ले गए।शहर के निकट डांगियावास स्थित बावरला गांव में 25-26 की रात को एक घर में चोरी हो गई। चोर खिडक़ी से पत्थर निकालकर अंदर घुसे। कमरे में रखे दो संदूकों के ताले तोडक़र उसमें से 23 तोला सोने, 135 तोला चांदी के जेवरात और एक लाख की नगदी ले गए।
घटना की जानकारी पर डांगियावास पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल आरंभ की। चोरी गए आभूषणों की अनुमानित कीमत 25 लाख है।
डांगियावास के बावरला गांव निवासी कुलदीप सिंह पुत्र सांवरलाल विश्रोई ने मामला दर्ज कराया। इसमें बताया कि 25-26 की रात के समय में अज्ञात चोर घर में खिडक़ी से पत्थर निकाल कर कमरे तक आए।
माटी कला बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक शुक्रवार को जोधपुर आएंगे
उन्होंने दो संदूकों के ताले तोड़ और उसमें रखे एक लाख की नगदी के साथ सोने के आभूषण जिनमें 1 तोले का मादलिया, 5 तोले का फूल,7 तोले का तेगड़,3 रखड़ी 3 तोला,डेढ़ तोले का भंवरिया मय सांकली,आधा तोला की टोटियां, आधा तोला के दो कुंडल,डेढ़ तोला की लूंग जोड़ी तकरीबन 23तोला सोना और चांदी में 60 तोला का कड़ला सेट, 25 तोला की बेडिय़ां एवं पांच छड़ा जोड़ी 50 तोला की ले गए। डांगियावास पुलिस ने प्रकरण में अब जांच आरंभ की है।
मथानिया में हो चुकी है इस तरह की घटनाएं
रामदेवरा मेला आरंभ होने के साथ ही जातरू आए हैं। मथानिया क्षेत्र में इस प्रकार की तीन-चार घटनाएं पहले भी हो रखी हैं जिसमें नकबजन घरों के पीछे से पत्थर निकाल कर प्रवेश करते है या खिडक़ी की ग्रिल निकाल कर वारदात को अंजाम दिया जाता है। ऐसा भी सामने आया कि यह लोग पहले पूरी तरह रैकी करते हैं फिर वारदात को अंजाम दिया जाता है। मथानिया में हुई घटनाओं में ज्यादातर में परिवार के लोग घरों में ही मौजूद थे। पुलिस ने इसमें प्रोफेशनल गैंग का हाथ होने का भी अंदेशा जताया था।