चोर नगदी और जेवरात ले गए
परिवार शादी से लौटा तब पता लगा चोरी हुई
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),चोर नगदी और जेवरात ले गए। शहर के माता का थान पुलिस थाना क्षेत्र में एक सूने मकान में चोरी हो गई। चोर वहां से कुछ नगदी और जेवरात ले गए। परिवार के लोग 11 दिसम्बर से शादी में गए हुए थे और रविवार को वापिस लौटे तब चोरी का पता लगा। इस बारे में माता का थान पुलिस थाने में रिपोर्ट दी।
कुम्हार प्रजापति समाज की 500 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान
पुलिस ने बताया कि मान नगर माता का थान में रहने वाले राहुल भार्गव के मकान में चोरी हुई। परिवार के लोग 11 दिसम्बर को शादी में जोधपुर से बाहर से थे। आज रविवार को वापिस लौटे तब चोरी का पता लगा। चोरों ने घर से कुछ नगदी और चांदी के आइटम गणेश, लक्ष्मीजी की मूर्तियां,सिक्के आदि चोरी कर ले गए। सोना कितना गया यह तो परिवार की महिलाएं आने पर पता लग पाएगा।
