- साथी को भी लिया हिरासत में
- चोरी का माल बरामद
जोधपुर, शहर के मिल्कमैन कॉलोनी स्थित गली नंबर 12 में गत दिनों अलमारी के कारखाने से माल चुराने के आरोप में पुलिस ने वहां पर काम करने वाले नौकर को गिरफ्तार किया है। उसके एक अन्य साथी को भी हिरासत में लिया गया है।पुलिस उपायुक्त आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि मिल्कमैन कॉलेानी में गली नंबर 12 में एक अलमारी के कारखााने में चोरी की रिपोर्ट उसके मालिक चांदणा भाखर निवासी इमरान की तरफ से दी गई थी।
जिसमें बताया कि उनका लोहे की अलमारी व बक्से का कारखाना मिल्क मैन कॉलोनी में है। जहां पर आसिफ नाम का युवक काम भी करता था, जो कारखाने नहीं आ रहा। जो कारखाने में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए लोहे के चद्दर व अलमारियां चुरा भागा। घटना की गंभीरत को देखते हुए थानाधिकारी पंकजराज माथुर के सुपरविजन में गठित टीम ने जांच करते हुए सोमवार को नागौरी गेट निवासी आसिफ पुत्र इस्माइल और नया तालाब,नागौरी गेट निवासी मोहम्मद मनान पुत्र मोहम्मद इस्माइल को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इन दोनों से चोरी का माल भी बरामद कर लिया। इंसाफ कारखाने में ही काम करता था। पुलिस दोनों अभियुक्तों से पूछताछ में जुटी है।
यह भी पढ़ें –जेआईए और एमआईए के बीच मेगा फ्रेंडली क्रिकेट मैच आयोजित
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लीकेशन अभी डाउनलोड करें –https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews