तत्कालीन प्रबंधक व लेखा कर्मचारी पर 4.33 लाख गबन का आरोप
- पश्चिमी राजस्थान दुग्ध सहकारी संघ
- आरोप लेखा कर्मचारी ने अपनी पत्नी और बहन के खाते में कराए रुपए ट्रांसफर
जोधपुर,तत्कालीन प्रबंधक व लेखा कर्मचारी पर 4.33 लाख गबन का आरोप।मुख्यमंत्री संबल योजना दुग्ध उत्पादक में पश्चिमी राजस्थान दुग्ध सहकारी संघ के तत्कालीन प्रबंधक संचालक एवं लेखा कर्मचारी पर 4.33 लाख के गबन का आरोप लगा है। इस बारे में अब अध्यक्ष की तरफ से शास्त्रीनगर थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी गई है। आरोप है लेखा कर्मचारी और तत्कालीन प्रबंधक ने मिलकर गबन करते हुए उक्त रुपए लेखा कर्मी की पत्नी और बहन के खाते में ट्रांसफर किए गए है। मामले में पुलिस ने अब जांच आरंभ की है।
यह भी पढ़ें – राज्य बजट 2024-25 के लिए नागरिकों,संगठनों से सुझााव आमंत्रित
पुलिस ने बताया कि परिवादी ने बतौर पश्चिमी राजस्थान दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के निर्वाचित अध्यक्ष रामलाल विश्नोई ने रिपोर्ट दी। इसमें दो लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के अन्तर्गत दुग्ध उत्पादकों को दुग्ध संकलन पर दो रुपए प्रति लीटर की दर से अनुदान की स्वीकृति दी थी। यह राशि अप्रेल 2022 में दो रुपए प्रतिलीटर हुआ करती थी जो बाद में प्रतिलीटर पांच रुपए कर दी गई थी। इसमें डेयरी के कर्मचारी लेखाकर्मचारी पंकज और तत्कालीन प्रबंधक संचालक सुधीर शर्मा ने रिकॉर्ड में हेरफेर कर गबन कर लेखा कर्मचारी की पत्नी व बहन के खातों में रुपए ट्रांसफर कर दिए।
इधर,इस मामले में जोधपुर डेयरी के कर्मचारी पंकज का कहना है कि यह आरोप निराधार है। जिसे गबन बताकर आरोप लगाया है। वह रुपए डेयरी के खाते में जमा करवा दिए गए हैं और उसकी रसीद भी जोधपुर डेयरी के अधिकारियों को उपलब्ध करवा दी है। जो मामला चेयरमैन विश्नोई ने दर्ज करवाया है,वित्तीय और प्रशासनिक शक्तियां प्रबंधक संचालक के पास है। यह मामला द्वेष भावना के तहत दर्ज करवाया गया है। आरोप है कि 4.33 लाख से ज्यादा का गबन किया है। फिलहाल शास्त्रीनगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews