सांचोर से जोधपुर एमडी ड्रग देने पहुंचा सप्लायर व लेने पहुंचा युवक गिरफ्तार
- पुलिस का मादक पदार्थों पर शिकंजा
- नशे के कारोबारियों की धरपकड़ में बड़ी सफलता मिली
- जोधपुर केंद्रीय कारागार से जुड़े तार
- आरएसी के दो जवान और अधिकारी की संदिग्ध भूमिका की जांच
जोधपुर,सांचोर से जोधपुर एमडी ड्रग देने पहुंचा सप्लायर व लेने पहुंचा युवक गिरफ्तार।मारवाड़ नशे का हब बन चुका है। पुलिस और जांच एजेंसियों लगातार कार्रवाई कर रही है मगर नशे की खेप बदस्तूर मारवाड़ पहुंच रही है। नशे की खेप मध्यप्रदेश से होकर सांचोर पहुंचती है फिर जोधपुर में लाकर इसको खपाने का प्रयास किया जाता है। एनसीबी से लेकर पुलिस कमिश्ररेट जोधपुर तक नशे के कारोबार की कडिय़ां तोडऩे और जोडऩे का काम लगातार कर रही है।
यह भी पढ़ें- मसूरिया श्रमिकपुरा में टॉवर लगाने का विरोध
अपने ही बाड़ खेत को खा रहे हैं, ऐसा लगता है। शनिवार को कमिश्ररेट की जिला पश्चिम पुलिस ने एमडी ड्रग के सप्लायर और उसके लेने पहुंचे दो लोगों को पकड़ा है।
देर रात तक एक संदिग्ध मुख्य आरोपी भी पुलिस के हाथ लगना बताया गया है। इस बड़े रैकेट के तार अब तक की जानकारी में सामने आया कि जोधपुर केंद्रीय कारागार तक हैं। यहां के आरएसी जवान व एक अधिकारी की मिली भगत से नशे के कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है।
इसे भी पढ़िए- विश्व विख्यात फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए खुली
पुलिस ने शनिवार को दो ऐसे ही लोगों को पकड़ा है जिनसे यह पता लगा कि उनका संबंध केंद्रीय कारागार के आरएसी जवान से रहा है। सांचोर से ड्रग पेडलर यहां आया और फिर विवेक विहार में एक तस्कर को सप्लाइ करने पहुंचा। पुलिस को सूचना मिलने के साथ ही तस्कर और सप्लाई लेने पहुंचे युवक को पकड़ लिया गया। पुलिस अब आरएसी जवान और जेल अधिकारियों की मिली भगत की जांच में भी जुटी है। बताया जाता है जेल के कुछ कार्मिक रात को ही छुट्टी लेकर चले गए हैं। कारण कुछ रहा है मगर कार्रवाई में भूमिका संदिग्ध प्रतीत होने लगी है।
यह भी पढ़ें- बाड़मेर-मुनाबाव-बाड़मेर ट्रेन के संचालन में आज से 30 ट्रिप वृद्धि
विवेक विहार थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह के अनुसार सूचना मिली कि कुका सांचोर निवासी हरदानाराम पुत्र रतनाराम जो एमडी बेचने का धंधा करता है जो आज एमडी ड्रग लेकर प्रदीप पुत्र प्रेमाराम निवासी जोगाउ जिला सांचोर को सप्लाई करने वाला है। गोपनीय जानकारी एवं तकनीकी संसाधनो के जरिये निगरानी रख कर 14 सेक्टर में मिलने पर दस्तयाब कर उनके कब्जे से 328 ग्राम एमडी व एक वाहन को जब्त कर आरेापियों हरदानाराम पुत्र रतनाराम विश्नोई और प्रदीप पुत्र प्रेमाराम विश्नोई को दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रदीप का लेडी डॉन तस्कर से संबंध आ रहा सामने
जानकारी के अनुसार प्रदीप विश्रोई को लेडी डॉन एक तस्कर से संपर्क होना सामने आ रहा है। लेडी डॉन को कुछ अरसे पहले पुलिस गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है। पुलिस अब भी इनके बीच के कनेक्शन को देखने का प्रयास क र रही है।
इस साल की छठी सबसे बड़ी कार्रवाई
थानाधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि विवेक विहार पुलिस की इस साल की अब तक छह बड़ी कार्रवाई नशे के विरूद्ध की जा चुकी है। साल की शुरूआत में 1510.940 किलो ग्राम डोडा पोस्त,दूसरी बार 1855 किलो ग्राम डोडा पोस्त,तीसरी बार 2261 किलो ग्राम डोडा पोस्त व 08 किलो अफीम,चौथी तानसेन गुटखा बनाने की फैक्ट्री व पाचंवी एमडी बनाने के उपकरणों का जखीरा और अब 328 ग्राम एमडी व एमडी खरीद फरोक्त से अर्जित 3,61000 रुपये जब्ती के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार व एमडी परिवहन मे एक वाहन जब्त किया गया है।
रैकेट जोधपुर संभाग में फैला हुआ
थानाधिकारी जितेंद्र सिंह के मुताबिक पश्चिम राजस्थान में सबसे बड़े एमडी रैेकेट बाड़मेर,सांचोर,नागौर के गिरोह का पर्दाफाश हुआ है।
प्रदीप के खिलाफ 12 गंभीर केस दर्ज
विवेक विहार थाना द्वारा पकडी गयी अवैध मादक पदार्थ एमडी मे तस्करों के साथ सेन्ट्रल जेल मे तैनात आरएसी के दो जवानो की भूमिका पाई गई है एवं गिरफ्तार आरोपी प्रदीप विश्नोई के विरुद्ध डोडा पोस्त, अफीम,गांजा एवं एमडी जैसे करीब 12 गंभीर मामले दर्ज हैं,एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणो मे कई जिलों के कई थानो में वांछित रहा है।