राजस्थान में औद्योगिक विकास को नई दिशा देने के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध-कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़

जोधपुर(डीडीन्यूज),राजस्थान में औद्योगिक विकास को नई दिशा देने के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध- कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़।राजस्थान सरकार के उद्योग एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने शुक्रवार को जोधपुर में औद्योगिक विकास से जुड़े विविध पक्षों पर स्थानीय उद्यमियों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ गहन विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर उन्होंने औद्योगिक प्रगति से संबंधित राज्य सरकार की भावी कार्ययोजना एवं नवीन पहलुओं की जानकारी देते हुए अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।

मंत्री राठौड़ ने बताया कि राज्य सरकार सर्कुलर इकोनॉमी को आधार बनाकर औद्योगिक क्षेत्र में एक नई क्रांति की ओर अग्रसर है। इस नीति के अंतर्गत संसाधनों के पुनः उपयोग को प्राथमिकता दी जाएगी,जिससे उद्योगों को पर्यावरण-संवेदनशील और सतत विकास की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।

उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश में आधुनिक मॉडल इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना की जाएगी,जो विश्वस्तरीय अधोसंरचना से युक्त होंगे। इन पार्कों के माध्यम से निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा तथा युवाओं के लिए व्यापक स्तर पर रोज़गार के अवसर सृजित होंगे।

कर्नल राठौड़ ने घोषणा की कि राज्य सरकार का प्रयास है कि आरआई आईसीओ (RIICO) के अंतर्गत शून्य कराधान (Zero Tax) व्यवस्था लागू की जाए,ताकि पूर्ण राजस्व को औद्योगिक अधोसंरचना के विकास में ही पुनर्निवेशित किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह नीतिगत परिवर्तन राज्य के औद्योगिक परिदृश्य को और अधिक सक्षम,प्रतिस्पर्धी तथा निवेशोन्मुख बनाएगा।

उन्होंने कहा,”नीतिगत निर्णयों की ज़िम्मेदारी सरकार की है और आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार उद्योग जगत के सभी अपेक्षित सुधारों के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

राठौड़ ने यह भी कहा कि औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने हेतु “सरकार-उद्योग-प्रशासन” की त्रिस्तरीय सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने जोधपुर को विश्वस्तरीय औद्योगिक हब के रूप में विकसित करने हेतु संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।

राज्य सरकार द्वारा Ease of Doing Business को सुगम एवं सुलभ बनाने के लिए उठाए जा रहे ये ठोस कदम राजस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर औद्योगिक रूप से अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित करने में सहायक सिद्ध होंगे।

श्रावण मास के प्रथम दिन भूतनाथ में रुद्राभिषेक का शुभारंभ

बैठक में सांसद राजेन्द्र गहलोत,लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा,राज्यसभा, प्रसन्नचन्द मेहता,मारवाड चैम्बर आफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज, राजस्थान स्टील एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश जीरावला,लघु उद्योग भारती के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष शंतिलाल बालड,प्रदेश उपाध्यक्ष एंव प्रान्त प्रभारी महावीर चौपड़ा अनिल अग्रवाल प्रान्त महामंत्री सुरेश कुमार विश्नोई,पूर्व राजसिको चैयरमेन मेघराज लोहिया,राजेन्द्र पालीवाल, जोधपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एनके जैन,सोनू भार्गव, अशोक बाहेती,एमआईए अध्यक्ष राकेश बंसल,हैण्डीकाफ्ट एसोसिएशन अध्यक्ष भरत दिनेश, लघु उद्योग भारती के दीपक माथुर, हरीश लोहिया अलंकृत डागा मन्जु सारस्वत बिन्दु जैन मुनि दुगड़ सहित 150 से अधिक प्रबुद्ध उद्यमियों ने भाग लिया।