व्हाट्स इन ए सरनेम के मंचन ने कला प्रेमियों को किया मुग्ध
राजस्थान संगीत नाटक अकादमी का आयोजन
जोधपुर,व्हाट्स इन ए सरनेम के मंचन ने कला प्रेमियों को किया मुग्ध। टाउनहॉल में हुए मासिक नाट्य मंचन के तहत मंगलवार को जोधपुर के मनोहर सिंह निर्देशित नाटक व्हाट्स इन ए सरनेम का मंचन हुआ। रवि अग्निहोत्री,रवि परमार और इनकी महिला मित्र अपर्णा शर्मा के इर्द-गिर्द घूमती कहानी है ‘व्हाटस इन अ सरनेम ? कॉलेज के बाद बेरोजगारी और शादी करके घर बसाने की चिंता के सताए तीनों मित्र,दो और सामाजिक समस्याओं आरक्षण और जातिवाद के सताये हैं।
इसे भी पढ़िए- नींव खुदाई करते पड़ौसी फैक्ट्री की दीवार गिरी
रवि अग्निहोत्री ब्राह्मण होने के कारण जनरल केटेगरी में आने की वजह से बढ़ती प्रतिस्पर्धा से नौकरी पाने में असमर्थ है। रवि परमार शेड्यूल कास्ट होने की वजह से अपनी मित्र अपर्णा शर्मा जो ब्राह्मण होकर जनरल केटेगरी है से शादी नहीं कर पा रहा है इन सारी समस्याओं का निदान ये अपना-अपना सरनेम बदलने में देखते हैं। अंत में पीसी अग्निहोत्री,अपने बॉस खन्ना साहब और अपने-अपने माता-पिता की आखों में धूल झोंककर तीनों जब अपने लक्ष्य के करीब पहुंचने को होते है,तभी उनका भांडा फूटता है। पर बड़ों से माफी मांगकर उन्हें उनकी मनचाही मुराद पूरी हो जाती है।
मंच पर
रवि अग्निहोत्री-चन्दर सिंह भाटी,रवि परमार-सैफुल्लाह खान,अपर्णा शर्मा- पिया कछवाहा,शर्मा जी-भरत वैष्णव, मां-गौरी अरोड़ा,पीसी.अग्निहोत्री- शैलेन्द्र व्यास,खन्ना साहब-मनीष कुमार,बाबूजी-राजकुमार चौहान, अम्मा-राधा गज्जा,परमार-नवीन बोराणा,श्रीमती परमार-मोनिका सोलंकी।
मंच पार्श्व
रंग दीपन-मोहम्मद इमरान,मंच सज्जा-अजय सिंह,मयूर परमार,रूप सज्जा-भरत वैष्णव,मोहम्मद इमरान, नृत्य निर्देशन-गौरी अरोड़ा,संगीत निर्देशन-प्रमोद किशन का था।
पूर्व में अकादमी अध्यक्ष बिनाका जेश ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अकादमी अध्यक्ष ने नाटक के निर्देशक का पुष्प गुच्छ, शाल और मोमेंटो से अभिनंदन किया। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रतिमाह जोधपुर में नाटक का मंचन किया जाएगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews