जनकंठों में बसती है राजस्थान की लोक आत्मा-लखावत

जेएनवीयू में लोक विरासत पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी शुरू

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),जनकंठों में बसती है राजस्थान की लोक आत्मा-लखावत। राजस्थान की लोक संस्कृति केवल परंपराओं का संग्रह नहीं,बल्कि सामान्य जन के कंठों में सुरक्षित वह जीवंत इतिहास है,जिसमें इस प्रदेश की आत्मा स्पंदित होती है। यह विचार राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के प्रथम दिन समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने लोक परंपराओं के संरक्षण को सामाजिक उत्तरदायित्व बताते हुए कहा कि मौखिक इतिहास के संरक्षण से ही सांस्कृतिक चेतना की वास्तविक निरंतरता सुनिश्चित हो सकती है।

इतिहास विभाग,जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय,जोधपुर द्वारा प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (PM-USHA) योजना के अंतर्गत “राजस्थान की लोक संस्कृति: उपादेयता एवं संरक्षण” विषय पर आयोजित 3 दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन न्यू कैंपस में किया गया। लखावत ने मेवाड़, मारवाड़ एवं हाड़ौती अंचल की लोक परंपराओं पर प्रकाश डालते हुए धरोहर संरक्षण की दिशा में प्राधिकरण द्वारा संचालित एवं प्रस्तावित योजनाओं की जानकारी दी।

अति विशिष्ट अतिथि नारकोटिक्स ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी ने राजस्थान के महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया। मलावी के उच्चायुक्त अमराराम ने विज्ञान एवं लोक संस्कृति को परस्पर पूरक बताते हुए दोनों के समन्वय पर बल दिया। मुख्य वक्ता प्रेम कुमार ने लोक विधाओं को वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठित करने की आवश्यकता प्रतिपादित की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो.एएल मीणा ने की। विभागाध्यक्ष प्रो.सुशीला शक्तावत ने स्वागत भाषण दिया। आयोजन सचिव डॉ.ललित कुमार पंवार ने संगोष्ठी की रूपरेखा प्रस्तुत की,जबकि भवानीसिंह राजपुरोहित ने आभार व्यक्त किया।

आठ सहायक प्रोफेसर का स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में चयन

इस अवसर पर राजस्थान भाषा के प्रचार-प्रसार में उल्लेखनीय योगदान हेतु चलकोई फाउंडेशन के राजवीर चलकोई को सम्मानित किया गया। संगोष्ठी में विभिन्न केंद्रीय एवं राज्य विश्वविद्यालयों के शिक्षक,शोधार्थी एवं विशेषज्ञ उपस्थित थे। तकनीकी सत्रों के पश्चात थार के लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। तीन दिवसीय संगोष्ठी का समापन रविवार को होगा।

Related posts: