कार का टायर ब्रस्ट करने पर भी नहीं रुका तस्कर,पुलिस की चेतक को मारी टक्कर घेराबंदी कर पकड़ा
- कार से 142.38 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्ट बरामद
- एक तस्कर गिरफ्तार
- साथी भागने में सफल
जोधपुर(डीडीन्यूज),कार का टायर ब्रस्ट करने पर भी नहीं रुका तस्कर, पुलिस की चेतक को मारी टक्कर घेराबंदी कर पकड़ा। जिले की ग्रामीण पुलिस की स्पेशल टीम ने मादक तस्कर को पकड़ा है। आरोपी पुलिस की नाकाबंदी को देख कर कार को भगा ले गया। पीछा कर उसकी कार का टायर भी ब्रस्ट किया गया। मगर उसके बावजूद गाड़ी को भगाता रहा। बीच रास्ते में आई पुलिस की चेतक को भी टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर डाला। पुलिस ने आखिरकार घेराबंदी और उसे पकड़ा। कार से 142.38 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ है।
आरोपी को गिरफ्तार किए जाने के साथ ही कार को जब्त किया गया। आरोपी काफी समय से तस्करी में लगा हुआ था।
यह भी पढ़िए – सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने पर ट्रेन मैनेजर सम्मानित
जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोक थाम के लिए डीएसटी व पुलिस थाना पीपाड़ शहर,थाना कापरड़ा की तरफ से संयुक्त कार्रवाई की गई। एसपी टोगस ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एएसपी भोपाल सिंह लखावत के निकट सुपरविजन एवं सीओ पदमदान बिलाड़ा के विशेष टीम ने जयपुर-जोधपुर हाईवे पर कापरड़ा के पास रावर फांटा पर संदिग्ध वाहनों की निगरानी के लिए नाकाबंदी शुरू की।
नाकाबंदी में कांस्टेबल हरेन्द्र लोहरा को एक संदिग्ध कार आती दिखाई दी,जिसको डीएसटी टीम ने रुकवाने का प्रयास किया तो कार चालक ने कार को कापरड़ा से बोयल-पीपाड़ जाने वाले रास्ते की तरफ मोड़कर तेजी से भगाने लगा। डीएसटी टीम ने संदिग्ध कार का पीछा शुरू किया व थाना कापरड़ा व थाना पीपाड़ शहर को नाकाबंदी कर घेराबंदी करने की सूचना दी।
रास्ता ब्लॉक किया गया, कार के टायर ब्रस्ट किए
पुलिस थाना कापरड़ा ने बुचकला, बोयल व हरलाव की ढाणी के रास्तों को ब्लॉक किया तथा पीपाड़ थाना टीम ने जसपाली व रियां का रास्ता ब्लॉक कर घेराबंदी की। घेराबंदी के समय डीएसटी टीम के सामने संदिग्ध कार आई जिसे रुकवाने का प्रयास किया तो चालक ने तेजी से कार भगाने लगा। डीएसटी टीम ने तत्परता दिखाते हुए संदिग्ध कार के टायर ब्रस्ट कर दिए।
भागने के साथ चेतक को मारी टक्कर
बाद में चालक वहां से गाड़ी भगाने का प्रयास किया और रास्ते में कुछ दूरी पर कापरड़ा थाना के 112 वाहन व संदिग्ध कार आमने-सामने हो गए जिसको थाना कापरड़ा टीम ने रुकवाने का प्रयास किया तो कार चालक ने 112 वाहन को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया।
घेराबंदी कर पकड़ा
पीपाड़ पुलिस जाब्ता व कापरड़ा थाने के कांस्टेबल विमल गुर्जर ने तत्परता से कार का घेरा देकर चालक को दस्तयाब किया तथा नाम पता पूछा तो अपना नाम महेन्द्र पुत्र भजनाराम विश्नोई निवासी सांवरीज फलोदी होना बताया व कार में बैठे एक अन्य व्यक्ति जिसका नाम मांगीलाल पुत्र भगवानाराम विश्नोई निवासी सिरमण्डी होना बताया,जो झाड़ियो व फसलों में भाग गया। मौके से महेंद्र विश्रोई को गिरफ्तार कर लिया गया।
विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए