एम्स का सिक्युरिटी गार्ड ही निकला बाइक चोर,गिरफ्तार

  • गार्ड की यूनिफार्म पहनकर देता अंजाम
  • फुटेज मेें हुई पहचान
  • मेडता में थी लूट

जोधपुर,शहर की बासनी पुलिस ने एम्स अस्पताल के सिक्युरिटी गार्ड को बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर छह बाइक जब्त किया है। गार्ड की यूनिफार्म पहन कर वारदात को अंजाम देता था। एम्स के सीसीटीवी कैमरों और कॉल डिटेल से पता लगाया गया। आरोपी से पूछताछ चल रही है। अब तक सामने आया कि उसने बाइक को शौक मौज के लिए चुराया था। उससे अन्य वारदातों के संबंध में पड़ताल चल रही है। नागौर जिले के मेड़ता सिटी में लूट के एक प्रकरण में शामिल रहा है।

ये भी पढ़ें – 1000 राज्य स्तरीय व 5000 स्थानीय स्तर के गाइडों का होगा चयन

बासनी थानाधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि 16 अक्टूबर को अनिल कुमार ने अपनी बाइक चोरी की रिपोर्ट एम्स अस्पताल के पार्किंग की दी थी। जिस पर पुलिस की टीम एएसआई धन्नाराम,कांस्टेबल दिनेश, महेंंद्रसिंह, दूदाराम एवं प्रकाश की गठित की गई। पुलिस की टीम ने एम्स अस्पताल के सीसीटीवी फुटेजों को जांच एवं कॉल डिटेल से पता लगाया तो बालरवा मथानिया का शक्तिसिंह पुत्र गुमान सिंह लिप्त पाया गया। वह खुद एम्स अस्पताल में सिक्युरिटी गार्ड में लगा है। शौक मौज के लिए बाइक को चुराना बताया। उसकी निशानदेही पर अभी तक छह बाइक को जब्त किया गया है। आरोपी नागौर जिले के मेड़ता में एक लूट के प्रकरण में भी शामिल रहा है। उससे एम्स अस्पताल की पार्किंग से चोरी हुई अन्य घटनाओं के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews