शोरूम से लांच के लिए रखी टीवी खोलकर ले गया शातिर

जोधपुर,शोरूम से लांच के लिए रखी टीवी खोलकर ले गया शातिर। शहर के आखलिया क्षेत्र के एक सर्विस सेंटर से अज्ञात चोर कस्टमर लांच के लिए रखी टीवी को खोलकर ले गया। शोरूम मैनेजर ने इस बारे में प्रताप नगर सदर थाने में केस दर्ज करवाया है। शातिर का पता लगाने का प्रयास जारी है।

यह भी पढ़ें – दशरथ कुमार सोलंकी राजभाषा सम्पर्क अधिकारी मनोनीत

बाड़मेर के गुड़ामालानी स्थित गोलिया जेतमाल हाल जावा सर्विस सेंटर के मैनेजर मुकेश कुमार पुत्र टीकमाराम की तरफ से केस दर्ज कराया गया। इसमें बताया कि 6 मई की रात को सर्विस सेंटर पर लगे कस्टमर लांच के लिए लगी टीवी को कोई शातिर चुरा कर ले गया। टीवी को खोलकर ले जाया गया है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से पता लगाने का प्रयास कर रही है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews