जोधपुर, आरएसी बटालियन प्रथम के एक कांस्टेबल को अज्ञात शख्स ने फोन कर रिश्तेदार होना बताकर फोन पे के माध्यम से 20 हजार की ठगी कर ली। पीडि़त ने अब मंडोर थाने में इसकी रिपोर्ट दी है। घटना को लेकर धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है। मंडोर पुलिस ने बताया कि मूलत: नागौर जिले के बड़ी खाटू हाल आरएसी प्रथम बटालियन में तैनात कांस्टेबल रामनिवास पुत्र मोतीलाल ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके पास किसी राधेश्याम नाम के शख्स का फोन आया और खुद को उसका रिश्तेदार बताया। फिर उसने पुरानी पहचान बताते हुए 20 हजार रूपयों की जरूरत बताते हुए फोन पे से भेजने को कहा। तब आरएसी कांस्टेबल ने फोन पे के माध्यम से उसके खाते में 20 हजार रूपए डलवा दिए। बाद में शातिर ने अपना फोन बंद कर दिया।