आर्थिक आत्मनिर्भरता की राह सुरक्षित निवेश से-मुकेश बंसल
विश्व निवेशक सप्ताह-2021 के तहत ऐश्वर्या कॉलेज में सेमीनार
जोधपुर, भारतीय प्रतिभूति एवं निर्गम बोर्ड (सेबी), बीएसई इन्वेस्टर प्रोटेक्शन फण्ड तथा आईओएससीओ के तत्वाधान में विश्व भर में आयोजित हो रहे विश्व निवेशक सप्ताह के तहत ऐश्वर्या कॉलेज में वाणिज्य और प्रबन्ध संकाय के विद्यार्थियों के लिए “पूर्ण वित्तीय नियोजन-360 डिग्री दृष्य और नियामकों की भूमिका“ विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय कम्पनी सचिव संस्थान के जोधपुर चैप्टर के संस्थापक अध्यक्ष सीएस मुकेश बंसल मुख्य वक्ता थे। उन्होंने कहा कि सुरक्षित निवेश ही आर्थिक आत्मनिर्भता की राह है।
सेमीनार में बंसल ने विद्यार्थियों को छोटी-छोटी बचत से बड़े लक्ष्य हासिल करने सम्बन्धी कई उदाहरणों के माध्यम से समझाया कि निवेश करने के लिए एक साथ बड़ी मात्रा में धन का होना आवश्यक नहीं है। इसे छोटे रूप में भी प्रारम्भ किया जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि प्रत्येक इन्सान की कमाई का एक हिस्से को भविष्य के लिए निवेश किया जाना आवश्यक है परन्तु यह निवेश सुरक्षित होना चाहिए जिससे किसी प्रकार के वित्तीय धोखे के बचा जा सके। इन निवेशों के सम्बन्ध में यदि कोई शिकायत हो तो सम्बन्धित नियामकों के पास ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ ऋषि नेपालिया ने मुख्य वक्ता का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अभी से ही वित्तीय प्रबन्धन एवं निवेश के विषय में ज्ञान अर्जित करना चाहिए ताकि वे अपनी पहली कमाई से ही बचत एवं निवेश की आदत बना सकें और अपने अभिभावकों को भी वित्तीय प्रबन्धन एवं नियोजन में मदद कर सकें।
कॉमर्स एवं प्रबन्ध संकाय के सहायक प्रोफेसर बसन्त कल्ला ने बंसल का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यार्थियों को समझाया कि इस उम्र में युवा यदि वित्तीय प्रबन्ध, निवेश, बचत आदि को सीख ले तो जीवन में कभी वित्तीय समस्याओं से नहीं जूझना पड़ेगा। इस सेमीनार में कॉलेज प्राचार्य के साथ वाणिज्य और प्रबन्ध संकाय के विभागाध्यक्ष, फैकल्टी सदस्य और विद्यार्थी मौजूद थे।
सेमीनार का उद्देश्य विद्यार्थियों को बचत, सुरक्षित निवेश और वित्तीय प्रबन्ध की जानकारी से अवगत कराना था। सेमीनार के बाद एक ओपन सत्र का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने उत्सुकता से भाग लिया तथा मुख्य वक्ता से प्रश्न भी पूछे जिनके उत्तर से बंसल ने उनको सन्तुष्ट किया। सेमीनार के समापन पर बंसल ने कॉलेज प्राचार्य को सेमीनार के सफल आयोजन हेतु भारतीय कम्पनी सचिव संस्थान का स्मृति चिन्ह भेंट किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews