मुमुक्षु सिद्धि विनायकिया के परिजनों ने सौंपा हुबली में दीक्षा आज्ञा पत्र

दीक्षार्थी के सम्मान में लगे नारे

जोधपुर, मुमुक्षु सिद्धि विनायकिया के परिजनों ने सौंपा हुबली में दीक्षा आज्ञा पत्र। दीक्षा की आज्ञा पत्र अनुमति मिलने पर दीक्षार्थी अमर रहे.. विनायकिया परिवार को धन्यवाद.. धन्यवाद.. दीक्षार्थी नो जय-जयकार.. आदि जयघोषों से महावीर भवन गूंज उठा। सांसारिक मोह माया त्याग संयम पथ की ओर कदम बढ़ाने वाली समदड़ी विनायकिया कुल की गौरव मुमुक्षुनी सिद्धि विनायकिया के परिजनों की ओर से हुबली में गुरूवर्या व जैनश्री सकल संघ समक्ष सुश्री सिद्धि विनायकिया का दीक्षा आज्ञा पत्र प्रदान किया गया।

मुमुक्षु सिद्धि विनायकिया के परिजनों ने सौंपा हुबली में दीक्षा आज्ञा पत्र

ज्ञात रहे कि निधन के पूर्व दादी सुंदर देवी ने पहले से ही दीक्षा की स्वीकृति प्रदान कर दी थी, फिर भी तीर्थंकरों के बताए मोक्ष कल्याण की साधना दीक्षा की समस्त परिवार श्रीसंघ की ओर से अनुमति मिलते ही समस्त जैन समाज में खुशी की लहर छा गई तथा माहौल एकदम दीक्षामयी हो गया।

जैन गौरव समिति के जिला महासचिव धनराज विनायकिया ने बताया कि दीक्षार्थी सिद्धि के विनायकिया परिजनों में माता पिता के साथ काका काकी भाई बहन सहित कई परिजन हुब्बली पहुंचे व परिजनों ने वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ महावीर भवन कंचगार गली हुब्बली श्रीसकल श्रीसंघ समक्ष महासती साध्वी सत्य प्रभाश्री महासती आभाश्री आदि ठाणा को आज्ञा पत्र सौंपा इसके साथ आगामी महीनों में होने वाली दीक्षा का मार्ग प्रशस्त हो गया। विनायकिया परिजनों का श्रीसंघ आदि द्वारा सम्मान किया गया।

मुमुक्षु सिद्धि विनायकिया के परिजनों ने सौंपा हुबली में दीक्षा आज्ञा पत्र

विनायकिया परिजनों की ओर से पिता शांतिलाल, काका उत्तमचंद, संघ पारसमल, गौतमचंद, मोतीलाल श्रीमाल, प्रवीण सालेचा, मोहनलाल मेहता, प्रवीण भुरट, महावीर बागरेचा, चेतन जीरावला आदि परिजनों ने दीक्षा आज्ञा अनुमति दी इस अवसर पर संघ अध्यक्ष पारसमल पटवा मंत्री मुकेश भंडारी, पूर्व अध्यक्ष छगनराज भुरट, महेंद्र सिंघी, जवाहरलाल विनायकिया, गौतम भुरट, बाबूलाल पारख, प्रकाश कटारिया, अशोक कानूंगा, हीराचंद तातेड़ आदि कई संघ के सदस्यगण श्रावक श्राविकाएं उपस्थित थे। उत्तमचंद धनराज विनायकिया ने बताया मुमुक्षु सिद्धी विनायकिया जैन भागवती दीक्षा पुष्कर कुल कमल दिवाकर, राष्ट्र संत नरेशमुनि म.सा. आदि ठाणा तथा गुरूवर्या सत्यप्रभाश्री आदि ठाणा के सानिध्य में 21अप्रेल 22 को हुबली में संयम अंगिकार कर कोमल काया से तीर्थंकरों के बताए मार्ग की संयम की सुवास फैलाएगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews